कैथल
अकाली दल बादल के प्रवक्ता विक्रम मुल्तानी ने बीजेपी के 4 साल पूरा होने पर बोला हमला
बीजेपी पर जमकर बरसे मुल्तानी,,,,कहा नहीं हुआ किसी भी तरह का विकास
एक तरफ जनता त्राहि त्राहि कर रही है वही दूसरी ओर बिजेपी सरकार अपने 4 साल कस जश्न मना रही है।
बीजेपी के विकास के सारे दावे नजर आए खोखले
एक भी योजना नही चढ़ी सिरे,,, हेल्थ योजना, रोजगार योजना और वृद्ध पेंशन योजना,
सब योजनाए रही अधूरी की अधूरी
मुल्तानी ने कहा हरियाणा में अपने दम पर लड़ेंगे चुनाव
बिना किसी सहयोग के 90 के 90 हलको में लड़ेंगी चुनाव।
अकाली दल के राज में जैसे पंजाब में हुआ था विकास, वेसे ही हरियाणा में होगा विकास।
कर्नाटक में बीजेपी सरकार न बन पाने से बढ़ाये पेट्रोल के दाम।
कैथल की बात करे तो नही हो रहा किसी भी तरह का विकास
नई सड़कों के बनाने की बात रही दूर सरकार से गड्डो तक का नही हो रहा भराव।
बीजेपी सरकार के 4 साल पूरे होने पर जहाँ एक ओर सरकार अपनी उपलब्धियों को गिना रही है और जमकर जश्न मना रही है वहीं दूसरी ओर विपक्षी पार्टियां सरकार की उन्ही उपलब्धियों पर पलटवार करते हुए बोल बोल रही है कि सरकार की एक भी योजना ऐसी नही है हो सिरे चढ़ी हो। और न ही किसी भी तरह का विकास किसी भी क्षेत्र में हुआ है।जनता हर क्षेत्र में त्राहि त्राहि कर रही है और बीजेपी सरकार जश्न मना रही है। ऐसा पटलवार किया है अकाली दल बादल के प्रवक्ता विक्रम मुल्तानी ने।