टोहाना -कौन कर रहा है अस्पताल से बल्ब व पानी की टूटियां चोरी, स्वास्थ्य विभाग पुलिस विभाग को सुचित कर मागेगा मदद । 
मैटल की पानी टूटियां हो रही चोरी, अस्पताल मे विकल्प बनी प्लास्टि की टूटियां, बिजली के बल्ब भी हो रहे है चोरी, सीसीटीवी कैमरा की विजिवलटी रात में हो जाती है कम 
सामान्य अस्पताल सभी को स्वास्थ शरीर प्रदान करता है लोग यहां अपनी बिमारियों को ईलाज करवाने आते है। पर कुछ लोग यहां इसे बिमार करने आते है जी हां हैरान मत होईए ऐसा पिछले कुछ समय से बदसुरत जारी है। कारण है यहां पर छोटी-छोटी चोरियां जो स्टाफ के लिए सिर दर्द बनी है। जिसके कारण यहां का स्टाफ व अधिकारी भी खासे परेशान नजर आते है उनका काफी जरूरी समय मरीजों की देखरेख के साथ इन गुम हुई चीजों की लिस्ट बनाने व ढुढने में लग जाता है। यहां से पानी की मैटल की टूटियां बार-बार गायब होने का सिलसिला जब नहीं थमा तो विभाग ने भी नया उपाय खोजते हुए प्लास्टिक की टूटियां लगा दी। बिजली के बल्ब गायब हो जाते है। ऐसा देखने-सुनने में बेशक छोटा विषय लगे पर बार-बार इन सब की अस्पताल को बीमार बना रही है। अब इसके लिए विभाग ने सखत कदम उठाते हुए जहां पर स्कोयरटी स्टाफ को मुस्तैद रहने को कहा है वही पर पुलिस से मदद लेने का मन भी बनाया है जिसके लिए जल्दी ही पुलिस विभाग को पत्र लिख्खकर मदद मांगी जाएगी ताकि इस समस्या से पार पाया जा सके। इसके बारे में सीनियर मैडीकल ऑफिसर हरविन्द्र ङ्क्षसह सागु ने बताया कि यहां से लगातार पानी के नल से टूटियंा चोरी हो रही थी जिस कारण उन्हें प्लास्टिक की टूटियां लगानी पडी वही बिजली के बल्ब भी चोरी हो रहे है। आए दिन कुछ न कुछ चोरी होना परेशानी पैदा करता है इसलिए वो इस बारे में पुलिस सहायता ले रहे है जिसके लिए विभाग को पत्र लिखा जा रहा है। सीसीटीवी कैमरा रात में कई बार कम काम करता है। 
निसन्देह इस बारे में आम नागरिक को जागरूक होकर सोचना होगा कि सरकारी संपति को इस तरह से नुकसान पहुचा कर वो खुद को ही नुकसान पहुचा रहे है। अगर कोई व्यक्ति हमें ऐसा 
नुकसान पहुचाता दिखे तो हमारा फर्ज बनता है कि हम उसे रोके व विभाग को सूचित करे। तभी सरकारी संपति व रखरखाव सुरक्षित होगा। 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here