पटियाला विजिलेंस ने पटियाला पुलिस के 2 मुलाजिम पर विजिलेंस ने मामला दर्ज किया एक ASI मौके से गिरफ्तार और दूसरा पुलिस मुलाजिम मौके से फरार
पटियाला पुलिस एक बार फिर सुर्खियों में पटियाला का थाना अनाज मंडी का asi गुरमीत सिंह और एक हवलदार लोगों को डरा धमका कर रिश्वत की मांग करते हुए पटियाला विजिलेंस ने रंगे हाथ रिश्वत के पैसे के साथ गिरफ्तार किया एक हवलदार मौके से फरार होने में कामयाब हुआ है विजिलेंस ने दोनों पर मामला दर्ज कर आगे कार्रवाई शुरू कर दिया
वही पटियाला विजिलेंस के उप कप्तान के डी शर्मा ने बताया कि हमें एक शिकायत दी गई थी कि उसे डरा-धमकाकर पटियाला थाना अनाज मंडी के एएसआई और उसका एक साथी जो कि एस एच ओ का गनमैन है यह दोनों एक व्यक्ति को डरा धमका कर पैसे मांग रहे हैं रिश्वत के पैसे लेते हुए ASI गुरमीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है और इसका एक और साथी है जो कि SHO का गान मैन है वह मौके से फरार है उसकी तलाश भी की जा रही है इन दोनों पर विजिलेंस के द्वारा मामला दर्ज कर आगे कार्रवाई शुरू कर दी गई है

वही शिकायतकर्ता ने बताया कि मुझे डरा धमका कर यह पुलिस वाले पैसे मांग रहे थे कि तेरे ऊपर शराब का पर्चा दर्ज कर देंगे नहीं तो हमें ₹30000 दे मैंने अपने रिश्तेदार से बात की और यह जो पैसों की मांग कर रहे थे वह 14000 में तय हो गई आज विजिलेंस के द्वारा इन्हें रंगे हाथ पैसे लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है इसका एक और साथी है जो मौके से फरार है यह अक्सर ही लोगों को डरा धमका कर पैसे मांगते हैं मैं शिकायत करने गया था कि जुआ सट्टा लाटरी चल रहा है और शराब बिक्री है उसे बंद करवाया जाए उल्टा इस पुलिसकर्मी ने मुझे डराना धमकाना शुरू कर दिया और पैसे मांगने लग गया मेरी पंजाब सरकार से मांग है कि पंजाब के मुख्यमंत्री शाही शहर पटियाला है ऐसे पुलिसकर्मियों पर सख्त सख्त कार्रवाई की जाए

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here