इंस्पेक्टर निर्मल कुमार ने संभाला चीका थाना प्रभारी का कार्यभार
गुहला/चीका, 25 जून (राजपाल जिंदल ) बतौर चीका थाना प्रभारी इंस्पेक्टर निर्मल कुमार ने अपना कार्यभार संभाल लिया है । उल्लेखनीय है निवर्तमान चीका थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर चंद्रभान शर्मा का तबादला सीवन थाना मेें हो गया है। जानकारी देते हुए नवनियुक्त थाना प्रभारी चीका इंस्पेक्टर निर्मल कुमार ने बताया कि इससे पहले उनकी तैनाती गोहाना सिटी थाना में बतौर थाना प्रभारी थी। इंस्पेक्टर निर्मल कुमार ने कहा कि उनकी प्राथमिकता जनता के हित में काम करते हुए अपराधियों पर नकेल कसना रहेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस अकेले काम नहीं कर सकती इसके लिए जनता का सहयोग मिलना नितांत आवश्यक है। कुमार ने कहा कि अपराधी प्रवृत्ति के लोग और दलाल किस्म के लोगों से उन्हें नफरत हैं ओर ऐसे लोग उनसे दूर रहें। उन्होंंने कहा कि कानून सबके लिए समान है ओर कानून का उल्लंघन करने वाले उन्हें पसंद नहीं हैं ऐसे लोगों पर उनकी तरफ से सख्त कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी ने कहा कि लंबित पड़ी शिकायतों व मामलों का जल्द से जल्द निपटान किया जाएगा। अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को चेतावनी देते हुए इस्पेक्टर निर्मल कुमार ने कहा कि ऐसे लोग आज से ही चीका थाना क्षेत्र छोड़ दें वरना सलाखों के पीछे जाने की तैयारी कर लें।